ग्राम पंचायत नागपुरा के सरपंच, भ्रष्टाचार के बहाने चला रहा था गंगा,ग्रामीणो की सजगता से,सरपंच के भ्रष्टाचार को लगा पलिता-
ग्राम पंचायत नागपुरा के सरपंच,
उज्जैन l उज्जैन जिलें की जनपद पंचायत घटिया से संबध रखने वाली ग्राम पंचायत नागपुरा में, सरपंच द्वारा विकास एवं निर्माण कार्य करवाये जा रहें हैं,।
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा बनाई जा रही सडक जो की ग्राम नागपुरा से अजनोटी को जोड़ती है, पर मुरम के स्थान पर मिट्टी ढलवायी जा रही है । सूचना प्राप्त होते से ग्रामीण जन भडक गयें ।
सरपंच ने जनाक्रोश को देखते हुए, अपनी भ्रष्टचार की गंगा को तत्काल रोक दिया अर्थात मिट्टी डलवाना बंद कर दिया है ।
सनद रहे यह मिट्टी भी ग्राम नागपुरा में डबरी खुदाई से निकलने वाली मिट्टी थी,जो जांच का गंभीर मामला प्रतीत हो रहा है । लगता है सरपंच ने कोरोना नामक महामारी से भयभीत लोगों का लाभ उठाकर अपने भ्रष्टाचार के मंसूबे को पुरा करना चाह रहा था,ग्रामीणो की सजगता से अटक गया है ।
प्रशासन को चाहिए की उक्त कार्य की गुणवत्ता व्यय मद लागत कार्य आदी की तत्काल जांच करवायें यह भी सुनिश्चित किया जावे की क्या सभी कार्य तकनिकी ओर प्रशासकीय स्वीकृति
अनुसार हो रहें हैं या कोरोना नामक महामारी में अपने लालच के सपोले पल रहे हैं ।
निहारिका वाणी द्वारा चर्चा में
जब इस संबंध में ग्राम पंचायत नागपुरा के सचिव दिलीप सोनगरा से दूरभाष पर चर्चा करना चाही तो फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा
+919907374790
निहारिका वाणी द्वारा चर्चा में
जब इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ से बात करना चाही तो
हमेशा की तरह इस बार भी जनपद सीओ घटिया ने फोन रिसीव नहीं किया
मो : +917987139538