भाजपा समर्थित पूर्व विधायक श्री उदय सिंह  पंड्या का हुआ निधन, भाजपा में छाई शोक लहर -


भाजपा में छाई शोक लहर 


 ( चुन्नीलाल परमार )


बड़नगर l 1977 में प्रथम मर्तबा विधायक निर्वाचित होकर जनसंघ / भाजपा का विजय पताखा लहराने वाले पूर्व विधायक एवं जितेन्द्र सिंह पंड्या के पूज्य पिता श्री उदय सिंह पंड्या का लंबी बीमारी के कारण नहीं रहे आज निधन हो गया है ।


जैसे हैं दिवंगत श्री पंड्या  के निधन की जानकारी भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ता को मिली शोक लहर छा गई । 


पूर्व विधायक एवं दिवंगत श्री पंड्या  के कट्टर समर्थक एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य जगदेव सिंह  राठौर (नौगांवा महाराजा) ने चर्चा के दोरान बताया की ,दिवंगत बाबूजी मेरे आदर्श राजनीतिक गुरु एवं पिता समान थें वे सन् 1977 से लगाकर तीन मर्तबा विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व 1977 /1980/1990 ।तक कर चूके थें । वे अपने पिछे दो पूत्र एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार एवं लाखों शुभचिंतक ओर यादें छोड गयें हैं ।


उनकी अनुपस्थिति भाजपा के लिए गहरी क्षति है ।


देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी  ने श्री पंड्या के कुशलक्षेम की जानकारी कुछ अर्से पूर्व ली थी ।


लोक डाउन होने के कारण भाजपा जिला अध्यक्ष  बोरमुण्डला के आग्रह पर सभी पदाधिकारियों सासंद अनिल फिरोजिया,विधायक मोहन यादव,पारस जैन एवं महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान जिला महामंत्री अशोक कटारिया,जिला पंचायत सदस्य जगदेव सिंह राठौर, श्रीमती यशोदा बैरागी  गणपत डाबी एवं कार्यकर्ताओ ने दिवंगत, श्री पंड्या  की आत्म शांती हेतू दो मिनट का मोन रखकर श्रंद्धांजलि अर्पित अपने घरों में रह कर दी हैं ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा