उज्जैन शहर के दानीगेट को कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया


विरेंद्र ठाकुर


 उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर की दानीगेट रहवासी क्षेत्र के मकान नंबर 94 मूर्तिगली दानीगेट के पास को एपीसेंटर घोषित करते हुए इस घर से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया( कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में किया जाएगा ।कलेक्टर ने साथ ही सर्विलेंस टीम गठित करते हुए एसडीएम  जगदीश मेहरा को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया है ।उनके साथ सीएसपी ,तहसीलदार, थाना प्रभारी व निगम अधिकारियों को लगाया गया है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा