स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों की पोल खोल दी आईसीयू का पत्थर से ताला तोड़कर ले गए जब तक महिला ने दम तोड़ दिया


(वीरेंद्र ठाकुर) 


उज्जैन। शुक्रवार को उज्जैन में एक ही दिन में हुई तीन कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत ने उज्जैन स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों की पोल खोल दी है। दरअसल शुक्रवार को उज्जैन में हुई तीन कोरोना संदिग्ध मरीजों में दो की मौत सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि यहाँ कोरोना के संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत किये गए अस्पतालों में बदइंतजामी का आलम है। कोरोना संदिग्ध मरीजों की माधवनगर अस्पताल में   मौत इसलिये हुई क्योंकि वेंटिलेटर ही चालू नहीं मिले। ऐसे में दूसरे मरीज की मौत इसलिए हुई क्योंकि  कोरोना संदिग्ध मरीज के इलाज के लिए अधिकृत किये गए दूसरे अस्पताल आर डी गार्डी में आईसीयू वार्ड में ताला लगा मिला  और मरीज ने


आईसीयू के बाहर ही एम्बुलेंस में तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।


हैरानी की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग भी इस गलती को लिखित रूप से स्वीकार कर लिया है कि बदइंतजामी की वजह से दो मरीजों की मौत हुई है।
दरअसल उज्जैन के दानीगेट की रहने वाली 55 वर्ष की महिला को सांस लेने में तकलीफ और ब्लडप्रेशर की शिकायत थी। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां से उसे 
शासकीय माधवनगर चिकित्सालय भेजा गया लेकिन यहाँ वेंटिलेटर चालू नहीं मिला।


 दरअसल यहाँ 12 में 10 वेंटिलेटर    चालू नहीं हैं


और जो दो चालू  हैं वे पहले से ही भर्ती दो मरीजों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे थे। ऐसे में महिला को तुरंत  कोरोना के लिए अधिकृत दूसरे अस्पताल आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज भेजा गया पर यहाँ बद इन्तजामी की हद देखने को मिली। दरअसल जब महिला यहाँ पहुंची तो यहाँ आईसीयू पर ताला लगा मिला। हैरानी की बात ये रही कि ऐसे में करीब आधा घँटे तक आईसीयू का ताला नहीं खोला जा सका और मरीज महिला एम्बुलेंस में ही तड़पती रही। आखिरकार महिला के परिजनों ने आईसीयू का


पत्थरों से ताला तोडकर महिला को आईसीयू में लेकर गए


लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और महिला के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। इसी तरह दूसरी बड़नगर निवासी महिला की मौत भी इसलिए हुई क्योंकि महिला को माधवनगर अस्पताल में वेंटिलेटर ही नहीं मिला। 
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीज की हुई इन दो मौतों के।बाद स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों की पोल खुल गई


है। सीएमएचओ डॉ अनुसुइया गवली ने लिखित रूप से इस बदइंतजामी को स्वीकार कर लिया है। साथ ही जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही करते हुए
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ आरपी परमार को हटा दिया है और डॉ पी एन वर्मा को नया सिविल सर्जन बनाया है। इसके साथ ही Covid-19 माधवनगर चिकित्सालय के प्रभारी डॉ महेश मरमट को भी हटा दिया गया है और उनके स्थान पर  डॉ भोजराज शर्मा को नया प्रभारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि माधव नगर चिकित्सालय में 12 वेंटिलेटर हैं जिसमें  2 ही काम कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा