सुबह सुबह दुःखद खबर 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव और मिले

 


 


 



सुबह सुबह दुःखद खबर 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव और मिले


 वीरेंद्र ठाकुर     


 उज्जैन l मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि प्राप्त हुई रिपोर्ट में उज्जैन शहर के छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आये है ।इनका उपचार जारी है। जो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं उनमें रामप्रसाद भार्गव मार्ग के 62 वर्षीय पुरुष, सरदार पटेल कॉलोनी की 25 वर्षीय युवती , निकास चौराहे के 65 वर्षीय पुरुष तथा रविंद्र नाथ टैगोर के 15 वर्षीय किशोर , 45 वर्षीय पुरुष एवं 24 वर्ष की स्त्री शामिल है ।उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रभावित उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पालकी दुखद मृत्यु हो गई है


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा