पूर्व पार्षद गफ्फार पहलवान का अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हुआ निधन
पूर्व पार्षद गफ्फार पहलवान का अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हुआ निधन
वीरेंद्र ठाकुर
उज्जैन l वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद रहे पूर्व पार्षद गफ्फार पहलवान का आज दोपहर अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया । पूर्व पार्षद कोरोना कंटेन्मेंट एरिया हेलावाड़ी के निवासी थे । परिजनों के अनुसार उन्हें शुगर और ब्लडप्रेशर की बीमारी थी । आज दोपहर जब अचानक गफ्फार पहलवान की तबियत बिगड़ी तो परिजन उन्हें R.D. गार्डी अस्पताल लेकर गए । लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई । अस्पताल में मौत की पुष्टि के बाद उनका शव निर्धारित प्रक्रिया के बाद सुपुर्दे खाख किया जाएगा ।