न्यू गोविंद कालोनी में सफाई दरोगा से मारपीट
न्यू गोविंद कालोनी में सफाई दरोगा से मारपीट
इन्दौर / एक तरफ कोरोना का आतंक ओर एक तरफ साफ सफाई का काम करने वाले साफई कर्मचारी लगातर कर रहे है काम और कुछ लोग दबंगई कर रहे है
नगर निगम झोन क्रमांक 4 के वार्ड 12 सफाई दरोगा विनिद अगवानी ओर सफाई कर्मचारी के साथ न्यू गोविंद कालोनी में रहने वाले B S F के रिटायर्ड फोजी कहर सिंह निवासी 688 न्यू गोविंद कालोनी ने की मारपीट वही घटना की जानकारी मिलते ही झोन 4 के c s i प्रेम एहरवार ओर झोन 1 के c s i शेलेन्द्र पाल एवम झोन 17 के c s i राकेश डंगरिया एवंम सभी सफाई कमर्चारी न्यू गोविंद कालोनी
मोके पर पहुंचे मोके पर पुलिस जवानों के साथ बाणगंगा थाने लेकर गए वही f i r को लेकर निगम और पुलिस में हुई कहासुनी विवाद के चलते सभी झोनो के c s i ओर सभी सफाई कर्मचारी बाणगंगा थाने पर पोहचे जिस के बाद हुई f i r दर्ज