लॉक डाउन में रियायत देने का अभी उचित समय नहीं है-
लोक डाउन में रियायत देने का अभी उचित समय नहीं है-
चुन्नीलाल परमार (कबीर)
वर्तमान प्रदर्शित आकंडो को देखते हुए । जिस जिलें को कोरोना ने बक्षा हुआ है वहां के लोक डाउन के दरवाजे शासन को अभी नहीं खोलना चाहिए,। लोक डाउन हटाना कंई, कोरोना के लिए दरवाजे खोलने समान साबित न हो जाये,क्यूँ की निकटवर्ती जिलें ओर तहसीलो में कोरोना अपने पंजे से पकड मजबूत बनायें रखें हुए हैं ।शासन भले कुछ रियायत दे दे, किन्तु हमें ,हमारे ओर परिवार देश प्रदेश,मानवता के लिए ,लोक डाउन ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते ही रहना है ।
जबतक कोरोना पूर्णतः शान्त न हो जायें ।