खुले में कचरा जलाने पर नहीं लगी रोक  उज्जैन रिंग रोड के निवासी कई दिनों से भयंकर वायु प्रदूषण से परेशान"

 



खुले में कचरा जलाने पर नहीं लगी रोक     


(वीरेंद्र ठाकुर ) 


उज्जैन l महानगरों में रहने वाले लोगों को आमतौर पर जागरूक नागरिकों की श्रेणी में गिना जाता है, लेकिन यहां के लोगों में कचरा जलाने के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता की कमी साफ दिखाई देती है।


विभिन्न इलाकों में यह जानते हुए कचरे को ¨चगारी दिखाई जाती है कि ऐसा करना वातावरण और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध होगा।


कचरा जलाने पर एनजीटी की ओर से प्रतिबंध लगाया जा चुका है।


इसके बावजूद कचरे के ढेर में आग की माचिस लगाने का सिलसिला जारी है। इस जमात में नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनकी कवायद अक्सर खबरों के जरिये उजागर होती रहती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर एनजीटी के आदेश का क्या उचित पालन हो रहा है ?


 


उज्जैन रिंग रोड के निवासी कई दिनों से भयंकर वायु प्रदूषण से परेशान "


प्रशासन के लाख जतन के बावजूद लोग प्लास्टिक ओर अन्य कचरा जलाने से नहीं आ रहे हैं बाज !! वैसे उज्जैन नगरी धार्मिक नगरी होने के साथ सभ्य संस्कार और संस्कृति की धरोहर संभालने वाली जनता की समृद्ध नगरी माना जाता है इसके बावजूद


 


उज्जैन रिंग रोड एरिया जिसमे शहर की कई कॉलोनियां


जैसे प्रेम एवेन्यू ,रतन एवेन्यू महालक्ष्मी, तिरुपति धाम, एम पी नगर आदि कॉलोनियों आदि कॉलोनियों के पास अवैध तरीके से कचरा जलाने से भयंकर प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो रही है


इससे क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन दमा, घुटन, एलर्जी आदि की समस्याएं हो रही है कॉलोनी वासियों का कहना है कि इस अत्यधिक प्रदूषण के कारण कारण हम घरों की खिड़कियां भी नहीं खोल पा रहे हैं। यह वायु प्रदूषण रणकेश्वर महादेव मंदिर के पास बने कचरा संग्रहण केंद्र एवं अन्य लोगो द्वारा अक्सर रात्रि मैं कचरे मैं आग लगा कर किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पहले भी कॉलोनी निवासी द्वारा की गई है लेकिन ठोस कार्यवाही नही होने से समस्या जस की तस बनी हुई है



Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा