खाचरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर आधी अधूरी आरोपी फरार 32 पेटी देसी शराब कि जप्त
बाइट
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇
आरोपी फरार 32 पेटी देसी शराब कि जप्त
(वीरेंद्र ठाकुर)
उज्जैन lखाचरोद l एसएसपी सचिन अतुलकर के निर्देशन में उज्जैन खाचरोद पुलिस लॉक डॉन के दौरान खाचरोद थाना प्रभारी केके द्विवेदी द्वारा मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी जीवन पिता गुलाब जी गुर्जर ग्राम दिवेल द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है थाना प्रभारी केके द्विवेदी द्वारा हम टीम को साथ लेकर दबिश दी जिसमें प्रधान आरक्षक हरिओम यादव आरक्षक मुकेश गोयल आरक्षक मोर सिंह आरक्षक महेंद्र सिंह आरक्षक हितेश हाड़ा आरक्षक सुनील मिश्रा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई मौका पाकर आरोपी जीवन पिता गुलाब जी गुर्जर मौके से फरार हो गया पुलिस द्वारा पीछा भी किया गया लेकिन भागने में कामयाब रहा लेकिन पुलिस द्वारा 32 पेटी देशी दुबारा उसके मकान के अंदर से किमत 96 हजार की जप्त कर आरोपी की तलाश भी की जा रही है आगे की कार्रवाई में खाचरोद पुलिस द्वारा किस स्थान से यह शराब लाया और इसमें कौन कौन लिप्त है उनका भी पता लगाने में लगी हुई है