इंदौर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 213 तक पहुंची।

 




इंदौर/ ताजा आंकड़ों के अनुसार 40 नए पॉजिटिव पेशेंट इंदौर में आज मीले। अब तक इंदौर में कोरोना से 21 लोगो की मौत हो चुकी है।


वहीं ताज़ा आंकड़ों के अनुसार एक ही दिन में 6 की मौत। 


जबकि 161 स्थिर है एवं 13 गंभीर स्थिति में है जिनका इलाज जारी है।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा