इंदौर अज्ञात शख्स ने कार से ,500,200 ,और, 100 के नोट फेंके दिल्ली से आई रिपोर्ट ,110 ,पॉजिटिव संख्या टोटल 707,
कार से आए अज्ञात शख्स ने 500 200 और 100 के नोट फेंके
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले 👇👇
इंदौर l लॉक डाउन होने के बावजूद इंदौर में कार से आए अज्ञात शख्स ने 500 200 और 100 के नोट फेंके नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची अज्ञात शख्स ने कार फेंके नोट हीरा नगर इलाके का मामला
सूत्रों की मानें तो कोरोनावायरस फैलाने के लिए फेके नोट
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
अब तक यहां मरीजों की संख्या 707 तक पहुंच गई
कोरोना के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक एमजीएम के 586 और आज दिल्ली से आई 110 पॉजिटिव मिलाकर इंदौर शहर में कुल 696 संक्रमित हो चुके हैं। अन्य में बाहरी राज्यों के 11 मरीज हैं, जिनका यहां इलाज चल रहा है, उन्हें मिलाकर यह आंकड़ा 707 पहुंच गया है। मृतकों की संख्या अब 39 पहुंच गई है। 37 लोग स्वस्थ होने पर घर भेज दिए गए। बुधवार रात जिन दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई, उनमें अन्नापूर्णा निवासी 95 साल की बुजुर्ग और पलसीकर निवासी 63 साल की बुजुर्ग शामिल हैं। राजेंद्र नगर क्वॉरैंटाइन सेंटर से भागे युवकों की तलाश में पुलिस ने शहर समेत सीमावर्ती जिलों में मुनादी भी करवाई है।
इंदौर से भागे 8 में से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव
बुधवार को एबी रोड स्थित किंग्स पार्क गार्डन में क्वारैंटाइन किए गए अब्दुल कलाम, रहीम इस्लाम, अब्दुल्ला खान, शब्बीर अमीर हुसैन, मुंशी रहीम सैफुद्दीन, सुभान और सलीम भाग निकले। सभी के परिवार में कोरोना पॉजिटिव आए थे। सुबह के वक्त स्वास्थ्य विभाग के अमले ने होटल आकर बता दिया कि 10 लोग पाॅजिटिव आए हैं। सभी को अगले 14 दिन देखरेख में रहना होगा। इसी डर से आठ लोग दीवार फांदकर भाग निकले। इनमें से तीन को एमजी रोड पुलिस ने छत्री की पुलिया के समीप पकड़ा। साथी पांच लाेग कहां गए, इसकी जानकारी उन्हें नहींं है। पुलिस के मुताबिक सैफुद्दीन, सुभान, सलीम पकड़े गए हैं। तीनों पश्चिम बंगाल से यहां मजदूरी करने आए थे।
लॉकडाउन फेज-2 के दूसरे दिन मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई। गुरुवार सुबह 114 मामले सामने आए। ये सभी इंदौर हैं। इसके साथ राज्य में 1041 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 55 लोगों की मौत हो चुकी है।अब तक 45 कोरोना के मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।
मध्य प्रदेश में अब तक 1041 संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1041 पहुंच गया है। इंदौर 696, भोपाल 168, उज्जैन 27, खरगोन 17, मुरैना 14, बड़वानी 17, होशंगाबाद 14, विदिशा 13, जबलपुर 12, देवास 7, शाजापुर 7, ग्वालियर 6, खंडवा 15, छिंदवाड़ा और रायसेन में 4-4, आगर मालवा 3, श्योपुर 3, मंदसौर, सतना, शिवपुरी, धार में 2-2, टीकमगढ़, शाजापुर, बैतूल, सागर, रतलाम और अलीराजपुर में एक-एक संक्रमित मिला।
45 स्वस्थ्य हुए : इंदौर 27, भोपाल 4, उज्जैन 3, खरगोन 2, जबलपुर 5, शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
55 की मौत : इंदौर 39, उज्जैन 6, भोपाल 5, खरगोन 3, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक की मौत हो चुकी।