दुकानों को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई कर्फ्यू के दौरान दुकानें खुली पाए जाने पर सील की गई
(वीरेंद्र ठाकुर)
उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तोपखाना , हरि फाटक आदि स्थानों पर कुछ दुकानें खुली पाई गई तथा इन पर भीड़ लगा होना पाया गया। इन दुकानों को तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंगी द्वारा सील कर दिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि हरी फाटक पर स्टार हिंद बेकरी तथा तोपखाना क्षेत्र पर अलशिफा किराना, हमसफर टूर एंड ट्रेवल्स ,हैदर इंटरप्राइजेज, टायर्स की दुकान आदि खुली पाई गई तथा इन पर भीड़ लगी होना पाया गया । उक्त दुकानों को सील कर दिया गया है तथा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।