भाटपचलाना में किराना वस्तु की किल्लत,आयातित सामग्री गाडियो में ही भरी पढी है,लंबे समय से-
भाटपचलाना में किराना वस्तु की किल्लत
(चुन्नीलाल परमार )
उज्जैन lभाट पचलाना l कोरोना नामक महामारीके संक्रमण से बचने के लिए,रतलाम से किराना व्यापारियों द्वारा किराना वस्तु आयातित की गयी हैं
संक्रमण सुरक्षा से बचने के लिए व्यापारियों द्वारा सामग्री परिवहन वाहन में से,सामग्री खाली नहीं की गई है ।व्यापारियों द्वारा बताया गया है की सामग्री लदे वाहनों को पूरी तरह से सेनेट्राइज किया गया है,72 घंटों की अवधि अवसान पश्चात ही,किराना वस्तु भरें वाहन खाली किये जायेंगे ।
उपभोक्ताओं द्वारा व्यापारियों ओर प्रशासन की सचेत व्यवस्था की पूरी पूरी प्रशंसा शहर भर में की जा रही है ।
किराना व्यपारी राजेन्द्र कुमार & ब्रदर्स पिता बसंती लाल जी जैन ने बताया कि,संक्रमण की सुरक्षा के सामग्री का अभाव ओर व्यापार दोनों में क्षति जायज है ।
हम पहले भी उचित दाम पर व्यापार करते थें ओर आज भी उचित दाम ओर रेट में ही व्यापार करेंगे और कर भी रहें हैं, भगवान महावीर स्वामी के सच्चे अनुयायी आपातकाल में किसी व्यक्ति का शोषण नहीं करते हैं ।वहीं कुछेक लालची ओर मुनाफा खोर दुकानदारों ने किराना वस्तु के दाम बढा दिये हैं ।