भाजपा समर्थित पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल प्रजापत पर लगा आरोप ,लोक डाउन विफल करने ओर गालि गलोच करने का आरोप -थाने में हुई शिकायत
भाजपा समर्थित पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल प्रजापत पर लगा आरोप
(वीरेंद्र ठाकुर)
उज्जैन l उज्जैन जिलें की तहसील बड़नगर की ग्राम पंचायत मलोडा में,कोरोना नामक महामारी से बचने के लिए,ग्राम के युवा विगत 15 दिनों से लोक डाउन का पालन ओर कोरोना संक्रमण से प्रभावों से बचने के उपायों से ग्रामीण जनो को अवगत करवाने के लिए,निशुल्क दिन रात सेवा दे रहे हैं,
तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री महोदय के जन हितार्थ निर्णयों ओर निर्देशों का पालन करवा रहे हैं,वहीं कुछ विघ्न अ संतोषी व्यक्ति लोक डाउन विफल करवाने से बाज नहीं आ रहे हैं, इसका उदाहरण पुलिस थाना भाटपचलाना में हीरालाल पिता मोहनलाल प्रजापत के विरुद्ध राहुल पिता ईश्वर लाल पाटिदार द्वारा दी गई तहरीर से ग्यात हो रहा है ।
राहुल पाटिदार ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया हैं
कि,लोक डाउन का पालन करवाते वक्त पूर्व सरपंच हीरालाल प्रजापत ने गाली गलोच की हैं ।जिसका एक आडियो भी वाइरल हो रहा है ।
इससे क्षुब्ध होकर वर्तमान सरपंच मदनलाल पाटिदार ने अपने वक्तव्य में कहा हैं की यदि पुलिस ने हीरालाल के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की तो ,एसडीएम साहब को पूरे प्रकरण से अवगत करवाकर, कोरोना संक्रमण बचाव में लगे स्वयं सेवी कोरोना सेवक को ग्राम पंचायत कोई मदद नहीं करेगा ।
इस घटना से जन सेवा में लगें लगभग चालीस कोरोना सेवक काफी आहत हैं, जो चिल चिलाती धुप में इस महामारी से ग्रामीणों को बचाने के लिए उपाय ओर व्यवस्था कर रहे हैं ।
सनद रहे कोरोना सेवक की होसंला अफजाई के लिए नायब तहसीलदार श्री मती रूपकला परमार मैडम सतत् सभी से संपर्क बनायें हुए हैं, के बावजूद सत्ता में मदहोश ऐसे व्यक्ति विश्व महामारी को मजाक समंझ रहे हैं ओर माननीय प्रधानमंत्री की चिंता को भी दर किनार कर, इस महा विनाशकारी कोरोना नामक महामारी को आमंत्रित करने पर आमादा हैं ।
इनका कहना
थाने से कार्रवाई नहीं होती है तो एस डी एम मेडम को अवगत करा के पंचायत द्वारा सेवा बन्द कर देगे
वर्तमान सरपंच मदन लाल पाटीदार