अधिकारी कर्मचारी अप डाउन नहीं कर सकेंगे, उज्जैन में रहकर ड्यूटी करने के निर्देश
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने जिले के सभी शासकीय अधिकारी ,कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले , केंद्रीय कर्मचारियों तथा निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यदि
इंदौर से या किसी अन्य शहर से उज्जैन आना जाना कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं तो तत्काल प्रभाव से आना जाना बंद कर दें तथा उज्जैन शहर में ही रहकर अपने ड्यूटी करें ।
इससे कोरोनावायरस का संक्रमण बाहर से यहां आ सकता है ।ऐसा करते पाए जाने पर यदि किसी की शिकायत मिलती है तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।