अच्छा संदेश लाखों में होता लाइक उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला पुलिस के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए दिया संदेश
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇
सीएसपी पल्लवी शुक्ला पुलिस के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए दिया संदेश
(वीरेंद्र ठाकुर)
उज्जैन l आज कोरोना की चपेट में मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर के निरीक्षक शहीद हो चुके हैं उसके बाद भी पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए डट कर मैदान में लगी हुई है आज उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला द्वारा शहीद हुए निरीक्षकों को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ संदेश एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर संदेश को फैलाया आज उस संदेश को लाखों लोगों ने लाइक कर पल्लवी शुक्ला को धन्यवाद देकर पुलिस के लिए मनोबल बढ़ाने का संदेश भी फेसबुक के माध्यम से लाइक कर पल्लवी शुक्ला को दे रहे हैंं
पुलिस तेरी यही कहानी सभी गम तुम्हारे, होते हैं मेहमान हमारे,,क्यूँ की हम होते हैं, पुलिस वाले,
तुम्हारी खुशी में ही,खोज लेते हैं खुशियाँ भी हमारी,,,हम लगाकर, मोत को भी गले,, दे जाते हैं खुशियाँ तुम्हें, क्यूँ की हम होते हैं पुलिस वाले,,,
कभी करुणा तो कभी दया , कभी गम कभी रोद्र तो,, कभी शीतल पवन ओर उपवन, जान देकर भी हम समाज को देते हैं सुरक्षा कवच,,क्यूँ की हम होते हैं , पुलिस वाले,,
हमारा भी होता है , घर भार ओर परिवार,, होते हैं पुष्प समान बेटे बेटियां , भाई बहन माता पिता,, ओर बाट जोती अर्धांगनी भी,हम सब भूलाने का नाटक कर के, देते हैं देश समाज ओर व्यवस्था को भी अच्छा सा कवच ,
आखिर कब समंझ पायेंगे हमें,
कभी पत्थर मारने वाले तो कभी डंडा मारने वाले तो कभी गालियाँ देने वाले भी हमारी पीढा !! कोरोना ने आहार बना लिया, हमारे दो योद्धाओं को भी ,,
रक्षा करते थे हंसते मुस्कुराते आप हम सब की भी ,,,,क्या याद करता रहेगा यह कहलाने वाला सभ्य समाज,
उन शहीदों की शहादत को भी !!,,जो शहीद हो गयें हमें बचाते बचाते,,,
आखिर कोरोना ने उन्हें दबोच लिया था अपने खूनी पंजों में भी ,अन गिनत नमन् हैं उन्हें मेरा भी,,
जो जिन्दे जी हमें बचाते रहे ,कोरोना के पंजो से भी,,क्यूँ की हम होते हैं, पुलिस वाले,,,सभी गम तुम्हारे होते हैं मेहमान हमारे,