आपसी विवाद में इन्दौर के विनोभा नगर में सर्वे करने गई टीम पर हमला
सर्वे करने गई टीम पर हमला
बाइट डॉक्टर प्रवीण चौरे
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
और चैनल सब्सक्राइब करना ना भूले👇👇
इंदौर l नगर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार पलासिया थाना क्षेत्र का मामला पड़ोसियों का आपसी विवाद था कोई पुरानी रंजिश के तहत दोनों के बीच में विवाद हो रहा था ऐसी स्थिति में सर्वे टीम अपना काम कर रही थी
उसी क्षेत्र में पहले भी एक पॉजिटिव केस हो चुका था और सर्वे टीम की महिला मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सर्वे कर रही थी लेकिन उस युवक को लगा कि इस विवाद को यह महिला कैमरे में कैद कर रही है इस कारण सर्वे टीम की महिला का मोबाइल लेकर उस युवक ने तोड़ दिया हालांकि इसमें महिला पर कोई हमला नहीं किया स्वास्थ्य विभाग की टीम पर यह कोई हमला नहीं है यह पड़ोसियों का आपसी विवाद था लेकिन आरोपी ने गलतफहमी पर टीम पर हमला होने की वजह से थाने पर कार्रवाई की जा रही है