आज राम ने रावण का अंत किया ओर इधर उज्जैन में हो गई लंकेश की शिकायत ।
आज राम ने रावण का अंत किया ओर इधर उज्जैन में हो गई लंकेश की शिकायत ।
(वीरेंद्र ठाकुर)
उज्जैन l लॉक डाउन में भोजन पैकट वितरण करने वाले ग्रुप संचालक द्वारा ठगी के प्रयास की
उज्जैन समाजसेवी सुधीर गोयल ने उज्जैन जिला प्रशासन के अफसरों से शिकायत की,,,,लंकेश सोशल ग्रुप की ,,,, जिसमें बताया कि
जय लंकेश सोशल ग्रुप के संचालक आयुष शर्मा ने
समाजसेवियों को फोन लगा- लगा कर रुपयो की मांग की,,,,,, और ठगी का प्रयास किया
आयुष शर्मा ने इंदौर के किसी किडनी मरीज दवाई के लिए सुधीर भाई गोयल से 15740 मांगे गये।सुधीर भाई ने रुपये भी दे दिए ,,,,जो 5 दिन बाद हड़काने के बाद लौटाए।
नोडल फूड ग्रुप सामाजिक संस्था संचालक अंकित चौबे, से 26700 कमलकांत राजोरिया से 13500,अनिल कुमावत से ऑनलाइन रुपये मांगे गए।
दरअसल लंकेश सोशल ग्रुप के संचालक शर्मा द्वारा स्वेच्छा से शहर में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे थे ,,जिसके लिए प्रशासन ने पास भी जारी किए थे। अब शिकायत के बाद आयुष शर्मा से पास वापस जमा करवा लिए। भोजन पैकेट वितरण करवाना भी बंद करवा दिया।
इधर इस पूरे मामले में जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिली है । शिकायत मिलने के बाद ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संस्था का रजिस्ट्रेशन निरस्त करते हुए जो जवाबदारी संस्था को दे दी गई थी। उसकी भी परमिशन निरस्त कर दी गई है और अधिकारियों का यह भी कहना है कि किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी आयुष शर्मा द्वारा किसी तरह की धोखाधड़ी पूर्व में भी की गई हो तो संबंधित थाने में शिकायत करें।