विधायक महेश परमार ने विभिन्न कामों के लिये 24 लाख 25 हजार की राशि स्वीकृत की
वीरेंद्र ठाकुर
उज्जैन । तराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश परमार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अनेक कामों के लिये 24 लाख 25 हजार 110 रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत ग्राम हालुखेड़ी मोड़ पर, ग्राम टिटोड़ी मेनरोड पर, ग्राम रूपाखेड़ी तराना मोड़ नान्देड़ फंटे पर, ग्राम लक्ष्मीपुरा मोड़ पर एवं कनासिया मोड़ पर सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये यात्री प्रतीक्षालय छह सीटर निर्माण कार्य के लिये 13 लाख 25 हजार 110 रुपये की राशि स्वीकृत की है। प्रति यात्री प्रतीक्षालय के लिये दो लाख 65 हजार 22 रुपये के मान से राशि स्वीकृत की है। यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी एग्रो उज्जैन रहेगी। जनपद पंचायत तराना के ग्राम खरखड़ी में सामगी रोड से बल्डी तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये तीन लाख, ग्राम खजुरिया में सीसी रोड सह नाली निर्माण के लिये दो लाख, ग्राम कांवलीखेड़ा में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिये तीन लाख, ग्राम सुमराखेड़ा में सीसी रोड सह नाली निर्माण के लिये तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सियां सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायते रहेंगी।