मित्र मंडली का प्रयास किसी भी क्षेत्र में नागरिक वह चाहे गरीब हो चाहे अमिर भूखा नहीं सोएगा


विरेंद्र ठाकुर


उज्जैन मालनवासा मित्र मंडली की ओर से लॉक डाउन में घर पर  रहे मजदूर वर्ग और जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचकर भोजन की व्यवस्था की जा रही है एवं साथ ही कोरोनावायरस से बचने के उपाय भी बताए  गए सबसे पहले आगरा किया गया की हमें किसी भी हाल में घर से बाहर ना निकले और मार्क्स वितरण कर सैनिटाइजर से हाथ धूलवाए गए और सभी को भोजन वितरण  किया 


भोजन वितरण क्षेत्र



जहां जहां भोजन वितरण किया गया डी मार्ट होटल अंजूश्री के पीछे रेती घाट साईं मंदिर मालनवासा शक्कर वासा हरिया खेड़ी नागझिरी उद्योगपुरी ट्रेजर बाजार सब्जी मंडी इस्कॉन मंदिर के पीछे कोयला फाटक आदि जगह पर भोजन की व्यवस्था जरूरतमंदों को की गई


भोजन वितरण में उपस्थित


 छोटे सिंह भदोरिया मनोज मोर्टे बबलू भदोरिया अशोक गोसर राधेश्याम वहबंदिया नारायण सिंगल मनीष चंदेल मनीष शिंदे कैलाश सोलंकी आसाराम मकवाना रमेश वर्मा सक्षम भदोरिया वैभव भदोरिया अजय लश्करी जगबीर श्रीवास आदि कार्यकर्ता निरंतर क्षेत्र में संपर्क कर भोजन वितरण किया


 


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा