मध्यप्रदेश में फिर भाजपा फिर शिवराज
विरेंद्र ठाकुर
भोपाल ।मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम 6:00 बजे बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के नाम की मोहर लग जाएगी। सूत्रों की मानें तो शिवराज का नाम अगले मुख्यमंत्री के लिए फाइनल हो चुका है और ऐसा लगता है कि वैसा ही होने जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
आज शाम विधायक दल की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को नेता चुना जाएगा। वे तत्काल राज्यपाल के सामने अपना दावा पेश करेंगे और इस बात की पूरी संभावना है कि आज ही शाम 9 बजे चौथी बार प्रदेश वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लें।