अंबर कॉलोनी निवासी मृतक संतोष वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई

 


वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन ।उज्जैन  की  अम्बर  कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय संतोष वर्मा की विगत 3 दिन पूर्व माधवनगर   अस्पताल में  मृत्यु हो गई थी ।  कोरोना   के लक्षण पाए जाने पर उक्त व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच में भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।  संतोष वर्मा  बीमार पड़ने के   5 दिन  पूर्व  नीमच  गए   थे तथा यहां राजस्थान के लोगों के साथ पार्टी में संपर्क में आये  ,लौटते ही उन्हें सर्दी खांसी  बुखार  हो  गया  था ।   कोरोना  के लक्षण आने के बाद माधव नगर अस्पताल में भर्ती  हुए  थे जंहा उनकी मृत्यु हो गई ।इस तरह उज्जैन में  अब तक कुल 5 व्यक्ति कोरोनावायरस  पॉजिटिव  निकले  है , इनमें से    राबिया बी    एवं संतोष वर्मा  की मृत्यु हो गई है । प्रशासन   के  निर्देश  पर   अंबर कॉलोनी को  सील कर  सर्वे  का  कार्य किया जा रहा है । क्षेत्र  के  रहवासीयो  से अपील की गई है कि वे अपने अपने घरों में रहें तथा कोरना के लक्षण पाए जाने पर कंट्रोल रूम  पर (181 एवं 104) सूचना दें।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा